Bigg Boss 13 Episode 99 Sneak Peek 02 | 14 Feb 2020: Rashami Desai घर में अपनी जर्नी देख लगीं रोने

  • 3 years ago
Bigg Boss 13 Episode 99 Sneak Peek 02 | 14 Feb 2020: बिग बॉस 13 के आज के एपिसोड में आसिम रियाज़ (Asim Riaz) की तरह रश्मि देसाई (Rashami Desai) की भी जर्नी दिखाई जाएगी. पूरे सीज़न में रश्मि को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अपना वीडियो देख रश्मि रोने लगेंगी. बिग बॉस कहेंगी कि शो में रश्मि के निज़ी ज़िंदगी के बारे में बहुत बातें की गई हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.