फसल सुरक्षा के लिए कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह

  • 3 years ago
शाजापुर। फसल को शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी से बचाने के लिए कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है। फसलों की कटाई एवं रखरखाव के लिए उपसंचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा ने किसानों को कहा है कि जिन किसानों की फसल पककर तैयार हो गई है तथा कटाई के योग हो गई है । वह कुछ सावधानियां बरतें परियोजना संचालक आत्मा आरपीएस नायक ने कहा कि फसल पकने के बाद तत्काल कटाई कार्य करें एवं फसल को एक स्थान पर एकत्रित करें। फसल पूर्ण रूप से सूखने के बाद उसकी थ्रेसिंग करें एवं 10 फीसद ही रहने पर फसल का उचित स्थान पर भंडारण करें ।कटाई के बाद फसल विद्युत लाइन के नीचे एकत्रित ना करें और ट्रांसफार्मर से दूर रखें।

Recommended