Kisan Andolan: Amarinder Singh ने कहा, Punjab में Drone से हथियार भेज रहा Pakistan | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Extending the pause on the farm laws from 18 to 24 months could be one possible way out of the impasse as farmers have to return to their fields for the wheat harvest next month, Punjab Chief Minister Amarinder Singh said here Saturday.

केंद्रीय कृषि कानूनों के कारण कृषि के समक्ष उठे खतरों पर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चिंता जताई। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की कि आंदोलनकारी किसानों की सभी शिकायतों को उनके संतोष के अनुसार दूर करके केंद्र सरकार मौजूदा किसान आंदोलन के मसले का हल निकाले। सीएम ने नीति आयोग की वर्चुअल मीटिंग में कहा कि कृषि राज्यों का विषय है। कानून बनाने का अधिकार राज्यों पर छोड़ना चाहिए। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि जब से पंजाब में किसान आंदोलन शुरू हुआ है तब से यहां लगातार पाकिस्तान से हथियार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास इसकी जानकारी है कि किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से अक्टूबर से पंजाब में बहुत सारे हथियार आ रहे हैं.

#KisanAndolan #PunjabChiefMinister #AmarinderSingh #OneindiaHindi

Recommended