Virat Kohli reveals how Sachin Tendulkar helped him during his depression | Oneindia Sports
  • 3 years ago
Known to be one of the strongest personalities both on and off the field, India captain Virat Kohli revealed he went through depression during India's tour of England in 2014 where he felt he was the 'loneliest guy in the world'. Kohli had a disastrous tour of England in 2014, registering scores of 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 and 20 in five Tests, averaging 13.50 in his 10 innings - his lowest in a series involving three or more Tests. "Yes, I did," was Kohli's response when asked whether he had suffered from depression at the time in a conversation with former England first-class cricketer and a renowned commentator Nicholas on his 'Not Just Cricket' podcast.

डिप्रेशन. इसकी परिभाषा नहीं है. जो डिप्रेशन से गुजर रहा होता है. शायद वही बता सकते हैं कि ये डिप्रेशन क्या है? पर आज के दौर में मानसिक समस्या से अमूमन ज्यादातर लोग गुजर रहे हैं. पर उन्हें पता भी नहीं होता है कि सच में वो डिप्रेशन में हैं या भी नहीं? डिप्रेशन सुसाइड की तरफ ले जाता है. और बीते कुछ सालों में कई खिलाड़ी इस समस्या से गुजर चुके हैं. खुद विराट कोहली भी डिप्रेशन झेल चुके हैं. और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. जी हाँ, साल 2014 में इंग्लैंड के खराब दौरे के दौरान कोहली अवसाद से जूझ रहे थे और लगातार असफलताओं के बाद उन्हें लग रहा था कि वह इस दुनिया में अकेले इंसान हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स के साथ बातचीत में कोहली ने स्वीकार किया कि वह उस दौरे के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजरे थे. इस दौरान विराट कोहली की मदद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने की थी.

#ViratKohli #SachinTendulkar #TeamIndia
Recommended