Bihar Board 10वीं क्लास का SociaL Sciemce का Paper Leak,3 बैंक कर्मचारी गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Bihar board 10th exam on Friday had the subject of social science (social science). This exam has been canceled due to paper leaks. The administration got the information of the paper leak just before the examination in the first shift of social science. After which the examination has been canceled. In this case, the administration has arrested three bankers of Jamui, all the three arrested are the staff of State Bank of India. Now this examination will be conducted again on 8 March 2021. This paper leak case is also from Jamui district.

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा (मैट्रिक परीक्षा) में शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान (सोशल साइंस) विषय की परीक्षा थी। पेपर लीक होने की वजह से ये परीक्षा रद्द कर दी गई है। सोशल साइंस की पहली पाली में हो रही परीक्षा के ठीक पहले प्रशासन को पेपर लीक की जानकारी मिली। जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दी गई है। इस मामले में प्रशासन ने जमुई के के तीन बैंककर्मियों को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार तीनों बैंककर्मी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के स्टाफ हैं। अब यह परीक्षा 8 मार्च 2021 को दोबारा आयोजित कराई जाएगी। ये पेपर लीक का मामला भी जमुई जिले का है।

#BiharBoard #SocialScience
Recommended