गाय से मोटरसाइकिल टकराई, एक युवक घायल

  • 3 years ago
शाजापुर। गाय से मोटरसाइकिल टकराने से एक युवक घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी अनुसार ग्राम आक्या चोहानी से तेजू लाल पिता नगजी राम उम्र 19 साल निवासी आक्याचौहानी गांव से शाजापुर आ रहा था। इसी दौरान लौंदिया गांव में उसकी मोटरसाइकिल गाय से टकरा गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और पायलट अशोक मालवीय, ईएमटी मोहनलाल बामनिया ने घायल को प्राथमिक उपचार कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Recommended