सिरफिरे युवक ने छात्र और छात्रा को मारी गोली छात्रा की मौत, छात्र की हालत गंभीर

  • 3 years ago
झाँसी। झाँसी के नवाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बुंदेलखंड महाविद्यालय में एक युवक मंथन सिंह ने क्लास रूम में अपने सहपाठी हुकुमेन्द्र सिंह को गोली मार दी। गोली युवक के सिर में जा लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोली मारने के बाद हमलावर वहां से सीपरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चाणक्यपुरी कॉलोनी पहुंच गया। कॉलोनी में रहने वाली एक युवती कृतिका त्रिवेदी को उसने गोली मार दी। गोली चलने की आवाज से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । हमलावर वहां से भागने लगा तो कॉलोनी वालों ने हिम्मत करके उसे पकड़ लिया और रस्सियों से बांध दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं दोनों घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के लिए भेज दिया गया है। जहाँ पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Recommended