Petrol-Diesel की महंगाई पर पहले क्या कहते थे BJP के नेता, अब बदल गए हैं तेवर

  • 3 years ago
PM Modi and BJP Leader on Petrol Price Hike: पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में आग लगी हुई है...राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) में तो प्रीमियम पेट्रोल (Premium Petrol) की कीमतों ने सैंचुरी मार दी है...रसोई गैस (LPG) का सिलेंडर (Cylinder)भी अब सात सौ रुपये से ज्यादा में मिल रहा है...पेट्रोलियम (Petroleum) के दाम बढ़ने का असर माल ढुलाई पर पड़ रहा है और इसकी वजह से खाद्य पदार्थों (Food Product) से लेकर हर एक चीज़ के दाम बढ़ रहे हैं...हैरानी की बात ये है कि ये सब कुछ बीजेपी (BJP) के शासनकाल में हो रहा है, वही बीजेपी जो 2014 से पहले तक पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की महंगाई पर हाय-तौबा मचाती थी, वही बीजेपी जो महंगाई के समर्थन में दिए गए हर सरकारी तर्क की तोड़ पेश करती थी...वही तर्क जिन्हें पीएम मोदी (Narendra Modi) से लेकर राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) तक, इन दिनों महंगाई को जस्टिफाई करने में दे रहे हैं...ऐसे में जनसत्ता से सोचा कि क्यों ना हुक्मरानों को उनकी ही कही पुरानी बातें याद दिया दी जाएं...

#PetrolPrice #DieselPrice #FuelPriceHike

Recommended