दही के इस फेस पैक से मुंहासे और डार्क सर्कल हटाने के साथ गोरा निखार पाएं । Curd Face Mask । Boldsky
  • 3 years ago
Who does not like to get glowing skin. Every girl wants her skin to be glowing, but the skin problems associated with the face only spoil the beauty. Especially if there are pimples on your skin, then their scars on the face will also be visible. Many times, pores are also appearing in our skin, due to which our skin starts to look worse. With open and large pores, it seems that there is a reaction on your skin, this also reduces tightness. In such a time, it is very important to treat them, so let us tell you some remedies today and you can get rid of this problem from home.

ग्लोइंग स्किन पाना किसे पसंद नहीं है। हर एक लड़की चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग हो लेकिन चेहरे से जुड़ी स्किन प्रॉब्लम्स सारी खूबसूरती ही खराब कर देते हैं। खासकर अगर आपकी स्किन पर मुहांसें होते हैं तो चेहरे पर उनके निशान भी पक्का नजर आते होंगे। कईं बार तो हमारी स्किन में पोर्स भी दिखने लगने हैं जिससे हमारी स्किन और खराब लगने लगती है। ओपन और बड़े पोर्स से ऐसा लगता है कि आपकी स्किन पर रिएक्शन हो गया है इससे चेहरे का कसाव भी कम होता जाता है। ऐसे में समय रहता इनका इलाज करना बहुत जरूरी है तो चलिए हम आज आपको इसके कुछ इलाज बताते हैं और आप घर से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

#Curd #SkinCare
Recommended