Achala Saptami 2021: अचला सप्तमी के दिन क्या करें क्या ना करें | Boldsky

  • 3 years ago
The festival of Rath Saptami is celebrated on the seventh day of the bright fortnight of Magh month. The sages of the Shrigveda say that life is the darsan of Suryadev, to overcome the sins of seven births, Suryadev is worshiped sitting on a chariot. This day is also called Achala Saptami and Bhanu Saptami. It is said that oil and salt should not be eaten on this day. On this day, your Guru should give clothes, sesame seeds, cow dakshina etc. It is said that the person who eats sweet food on this day gets the fruit of the Saptami fast for the whole year. It is said in the Bhavishya Purana that this fast provides good luck, beauty and good children. Know Achala Saptami Ke Din Kya Kare Kya Na Kare.

माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को रथ सप्तमी का त्योहार मनाया जाता है। श्रृग्वेद के ऋृषि कहते हैं कि जीवन तो सूर्यदेव का दर्सन ही हैय़ सात जन्मों के पापों को दूर करने के लिए रथ पर बैठे सूर्यदेव की पूजा की जाती है। इस दिन को अचला सप्तमी और भानु सप्तमी भी कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि आज के दिन तेल औऱ नमक नहीं खाना चाहिए। अस दिन अफने गुरु को वस्त्र, तिल, गाय दक्षिणा आदि देनी चाहिए। कहते हैं कि जो व्यक्ति इश दिन मीठा भोजन करता है उसे पूरे साल की सप्तमी व्रत का फल मिलता है। भविष्य पुराण में कहा गया है कि यह व्रत सौभाग्य , सुदंरता और उत्तम संतान प्रदान करता है। जानें अचला सप्तमी के दिन क्या करें क्या ना करें ।

#AchalaSaptami2021 #AchalaSaptamiKeDinKyaKareKyaNaKare

Recommended