BSEB Class 10 Exam 2021: Bihar Board की मैट्रिक परीक्षा शुरू, Students की लगी भीड़ | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Exams for Bihar Board's 10th standard have started from today i.e. February 17, which will run till February 24. Today the first paper is of science. Students are arriving at exam centers to appear in the board exams. Admit cards etc. are being checked by teachers and policemen before giving entry to students at the examination center. Along with this, it is compulsory to put a mask of students at the examination center.

बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की आज यानी 17 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं जो कि 24 फरवरी तक चलेगी। आज पहला पेपर साइंस का है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र एग्जाम सेंटरों पर पहुंच रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को एंट्री देने से पहले शिक्षकों और पुलिसकर्मियों द्वारा एडमिट कार्ड आदि की चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर छात्रों का मास्क लगाना अनिवार्य है।

#BSEBClass10Exam2021 #BiharBoardClass10Exam
Recommended