बीकापुर तहसील के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को सौंपा 3 सूत्री मांग पत्र

  • 3 years ago
अयोध्या जिले की बीकापुर तहसील में महोबा में पवन कुमार पाठक एडवोकेट ने महाजनी कर्जे से तंग आकर की आत्महत्या।साथी अधिवक्ता के आत्महत्या से नाराज बीकापुर के अधिवक्ताओं ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम बीकापुर को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।पवन कुमार पाठक अधिवक्ता पुत्र के कर्जदारो से इतने पीड़ित हुए की कर्जदारो के उत्पीड़न से तंग आकर खुदकुशी कर ली। उत्पीड़न में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई ना होने से नाराज बीकापुर के अधिवक्ताओं ने आज संयुक्त अधिवक्ता विचार मंच के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रशासन को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपकर साथी अधिवक्ता की मौत के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई तथा दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता के साथ-साथ परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर गुजारिश की। संयुक्त अधिवक्ता विचार मंच के तहसील प्रभारी सदानंद पाठक प्रदेश सचिव बृजेश यादव दिनेश कुमार पांडे पुष्पेंद्र मिश्रा आबाद अहमद बृजेश तिवारी समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे जानकारी देते हुए बृजेश यादव ने बताया।

Recommended