अरवल पुलिस पर लगा युवक की पिटाई करने का आरोप, परिजनों ने एसपी से की शिकायत, जिला अस्पताल में भर्ती

  • 3 years ago
हरदोई: जनपद के अरवल थाने में युवक की बेरहमी से पिटाई अरवल पुलिस पर लगा युवक की पिटाई का आरोप। शहर कोतवाली इलाके से ले गयी थी अरवल पुलिस पूछ ताछ के लिए कोतवाली लाई थी पुलिस -परिजनों ने एसपी आवास पहुंचकर की शिकायत। एसपी अनुरग वत्स के जांच के आदेश के बाद जिला अस्पताल में युवक कराया गया भर्ती। प्रकरण की जांच सौंपी गई अधिकारीयों को, जांच के बाद होगी कार्यवाई।