कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस की पैदल यात्रा, करीब 15 किलोमीटर तक निकाली पैदल यात्रा
  • 3 years ago
शाजापुर जिले के कालापीपल विधानसभा में कृषि कानून बिल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा आलनिया जोड से लेकर कालापीपल तक करीब 15 किलोमीटर कृषि कानून बिल को वापस लेने के लिए पैदल यात्रा निकाली गई! क्षेत्रीय विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कृषि कानून बिल को वापस लिया जाए! यह बिल किसान विरोधी है मोदी सरकार को किसानों की मौत दिखाई नहीं देती उनको सिर्फ जिओ के टावर टूट जाने पर दुख होता है! वही शिवराज सरकार भी जब सरकार में नहीं थे तब खूब साइकिल चलाया करते थे और आज उनके ही राज में पेट्रोल 100 के पार हो रहा है अब क्या मून की साइकिल पंचर हो गई है! वही जिला अध्यक्ष बंटी बना ने कहा कि यहां तो अभी शुरुआत है यदि किसान कानून वापस नहीं लिए गए तो आने वाले समय में कांग्रेसी और भी उग्र प्रदर्शन करेंगे!
Recommended