R Ashwin hits his career's fifth Test Century against England in Chennai Test| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Ravichandran Ashwin hit his fifth Test century on Monday, Day 3 of the second Test between India and England. This was also the third instance of Ashwin getting a 100 and a five-wicket-haul in the same match. He hit his century off 134 balls with 14 fours and one six and finished the innings with 106 runs to his credit. Ashwin's knock and his partnership of 96 runs with India captain Virat Kohli helped India build a big second-innings lead even as the hosts attempt to level the series after having lost the first Test. Ashwin came in to bat at the fall of the sixth wicket at the score of 106 and from there on batted aggressively from the word go.

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आर अश्विन ने इतिहास रच दिया है. जिस पिच पर कोई बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था. उसी पिच पर भारत के इस ऑफ स्पिनर ने शतक लगा दिया है. इंग्लिश बल्लेबाज लगातार चेन्नई की पिच को खराब बता रहे थे. अब शतक लगाकर अश्विन ने इंग्लैंड को बता दिया है कि कैसे उन्हें बल्लेबाजी करनी है. और कैसे की जाती है. दूसरी पारी में अश्विन ने चेन्नई की घुमती पिच पर इतिहास रचते हुए अपने करियर का पांचवां टेस्ट शतक लगाया. भारत के इस गेंदबाज ने चेन्नई की दूसरी पारी में 106 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया. 14 चौके लगाए और एक छक्का भी. अश्विन आखिरी विकेट थे. और उन्हें ओली स्टोन ने क्लीन बोल्ड किया. तब तक जितना डैमेज भारत को करना था. सो कर दिया उन्होंने.

#TeamIndia #INDvsENG #Chennai
Recommended