Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी पर भूलकर भी न करें ये काम वरना माँ सरस्वती होंगी नाराज। Boldsky

  • 3 years ago
On the fifth date of Magh Shukla, mother Saraswati, the goddess of learning and wisdom, is worshiped. This festival is called Vasant Panchami. Being one of the special auspicious times of the year, it is also called "Abuja Muhurta". In this, marriage, construction and other auspicious works can be done. The gift of both knowledge and science can be obtained in this treatise of seasons. Apart from this, blessings of musical art and spirituality can also be taken in this period. If the knowledge in the horoscope is not the sum of wisdom or the hindrance of education, then it can be corrected by doing special worship on this day. This time Basant Panchami is falling on 16 February.

माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की उपासना की जाती है. इस पर्व को वसंत पंचमी कहते हैं. वर्ष के कुछ विशेष शुभ काल में से एक होने के कारण इसको "अबूझ मुहूर्त"भी कहा जाता है. इसमें विवाह, निर्माण और अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं. ऋतुओं के इस संधिकाल में ज्ञान और विज्ञान दोनों का वरदान प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा संगीत कला और आध्यात्म का आशीर्वाद भी इस काल में लिया जा सकता है. अगर कुंडली में विद्या बुद्धि का योग नहीं है या शिक्षा की बाधा का योग है तो इस दिन विशेष पूजा करके उसको ठीक किया जा सकता है. इस बार बसंत पंचमी 16 फरवरी को पड़ रही है.

#BasantPanchami2021

Recommended