सीएम योगी पहुंचे वृंदावन, 411 करोड़ की इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

  • 3 years ago
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुँचे। यहां पहुंचने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पवन हंस हेलीपैड से रोड द्वारा भगवान बांके बिहारी के दर्शन किए और दर्शन के बाद कुंभ मेला क्षेत्र के लिए रवाना हुए।
वृंदावन में लगने वाले कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेले का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ आज वृंदावन दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री वृंदावन में संतो से भेंट करेंगे तो वही कुंभ मेले में 90 योजनाओं का 411 करोड़ की सौगात मथुरा वृंदावन के विकास के लिए देंगे। बता दें कि 16 फरवरी से लेकर 25 मार्च (40 दिन) तक चलेगी कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक। करीब 20 हजार साधु-संत होंगे शामिल।सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मेला परिसर , मेला परिसर में बनाए गए अलग चौकी थाने।

11:15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पवन हंस हैलीपैड पहुंचेंगे ,
11:15 बजे -विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में दर्शन ,पूजा-अर्चना करेंगे
11:35 बजे स्वामी ज्ञानानंद महाराज के आश्रम पहुचेंगे
12:15 बजे पर्यटन सुविधा केंद्र पर सन्तो से मुलाकात करेंगे ।
1:10 बजे ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक में भाग लेंगे ।
2:15 बजे संत विजय कौशल जी महाराज के आश्रम जाएंगे ।
2:50 मिनट पर मेला स्थल पर पहुंचेगे, जनपद की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण और संबोधन का कार्यक्रम ।
3:45 बजे बाबा देवराह यमुना घाट पर आरती करेंगे ।
4:10 बजे लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान

Recommended