अमृतसर पहुंचे मनीष सिसोदिया, पंजाब की जनता को गिनाए केजरीवाल सरकार के काम

  • 3 years ago
चंडीगढ़। पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पंजाब में गली-गली घूमकर प्रचार में लगे हुए हुए हैं। इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पंजाब के दौरे पर हैं। शुक्रवार को मनीष सिसोदिया अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीसी करने से पहले मनीष सिसोदिया ने हरमिंदर साहिब में मत्था टेका। सिसोदिया के साथ इस दौरान पंजाब प्रभारी और दिल्ली से विधायक जरनैल सिंह भी मौजूद थे।