राजस्व सेवा अभियान में 51 आवेदनों का निराकरण
  • 3 years ago
शाजापुर जिले में राजस्व सेवा अभियान के दूसरे चरण में 11 फरवरी को 14 गांवों में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कुल 81 आवेदन प्राप्त हुए थे इनमें से 51 का निराकरण कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिविर में प्राप्त आवेदनों में नामांतरण संबंधी 17 बंटवारे के पांच सीमांकन के दो रास्ता एवं अन्य अतिक्रमण के पांच सहित अन्य 52 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनका प्राथमिकता से निराकरण किया गया है उल्लेखनीय है कि राजस्व सेवा अभियान के तहत गत दिवस शाजापुर तहसील के ग्राम नारायण गांव दतौली विश्रामपुर एवं माली खेड़ी मोहन बड़ोदिया तहसील के ग्राम भोपा खेडा एवं मोहना गुलाना तहसील के ग्राम केवड़ा खेड़ी सुजालपुर तहसील के ग्राम अजीतपुर मायापुर एवं अम्ल तथा कालापीपल तहसील के ग्राम इमली खेड़ा एवं कमला अवंतीपुर बड़ोदिया तहसील के ग्राम खेड़ी तथा पोलाय तहसील के ग्राम जरखी सकराई में शिविर का आयोजन किया गया था।
Recommended