Ben Foakes afraid of Chennai's turning pitch before second test against India| Oneindia Sports
  • 3 years ago
The second test between Team India and England will be played February 13-17. England won the first test by 227 races. India are 0-1 behind in the four game series and the hosts would like to play in the next few games depending on their strong teams. At the same time, the guest team will be able to repeat the victory. The role of the field will be very important in this test. Asked about the appearance of the pitch, Ben Foakes said in an online press conference: “It’s different from the previous game. This is the next floor, a dark floor. I think it can be quite slow and maybe bounce less. But I don’t have a lot of experience with the field but I think so ”.

चेन्नई की पिच ऐसी बना दी गयी है. कि देखकर लगता ऐसा है, कहीं तीन दिन में ही मैच खत्म न हो जाए. क्योंकि पिच में गहरे रंग की काली मिटटी डाली गयी है. और घास बहुत कम ही पिच पर रखी गयी है. इसी को देखते हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स ने बड़ा बयान दिया है. पिच कैसी दिख रही है, इस बरे में पूछे जाने पर फोक्स ने गुरुवार को कहा, ‘यह पिछले मैच से अलग है. यह अगली मिट्टी है, गहरे रंग की मिट्टी. मुझे लगता है कि यह काफी धीमी हो सकती है और शायद कम उछाल मिले. लेकिन पिच को लेकर मेरे पास काफी अनुभव नहीं है लेकिन मुझे ऐसा लगता है.’ पांच टेस्ट खेल चुके 27 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सवाल पर कि क्या पिच से सामान्य की तुलना में जल्दी टर्न मिलेगा.

#TeamIndia #Chennai #INDvsENG
Recommended