जीवन के उतार चढाव में सीखा नोर्मेलिटी में रहना

  • 3 years ago
मैं चेस ग्रांड मास्टर हूँ| ज्ञान लेने से खेल में और प्रोफेशनल जीवन में हार या नाकामयाबी पाने पर मायुस और डिप्रेस नहीं पर नोर्मेलिटी में रह पाता हूँ| पूज्य दीपकभाई के सत्संग सुनकर और परम पूज्य दादाजी की किताबें पढ़कर बहुत कुछ सीखने मिला है| पहले संबंधो में अनबन होने पर सारा दिन उसी के बारे में मन में विचार चलते रहेते थे और उस व्यक्ति से बात नहीं करता था| लेकिन ज्ञान की समज से अब संबंध जल्द ही सुधार लेता हूँ|

To know more please click on:-

Hindi: https://hindi.dadabhagwan.org/self-realization/video-experiences/

Recommended