सरकार की इस अद्भुत योजना की लाभ के लिए 15 फरवरी तक करना होगा आवेदन
  • 3 years ago
सरकार की इस अद्भुत योजना की लाभ के लिए 15 फरवरी तक करना होगा आवेदन
#Sarkar ki #Yah anokhi yogena #15 febuary tak karein registerd
मेरठ उत्तर प्रदेश में प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों के लिए यूपीएससी, यूपीपीसीएस प्री में इंटरव्यू एनडीए, सीडीएस, जेईई, नीट, यूपीएसएसएससी, एसएससी, नेट बैंकिंग आदि परीक्षाओं के लिए निशुल्क साक्षात प्रशिक्षण, ऑनलाइन प्रशिक्षण, किए जाने हेतु ंपोर्टलabhyuday.up.gov.in लॉन्च कर दिया गया है। यह जानकारी आज कमिश्नरी सभागार में मंडलायुक्त अनिता सी मेश्राम ने दी। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर जाकर अभ्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उसके उपरांत आपको अपना नाम ईमेल मोबाइल नंबर, अपनी योग्यता, मंडल का नाम, जनपद का नाम, अपना पता भरने के बाद उस फार्म को सबमिट कर देना हैद्य पंजीकरण के उपरांत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षण देने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Recommended