Coronavirus: Maharashtra में Corona Vaccine लगने के बाद 12 Health Workers संक्रमित | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
After the vaccination of Kovid-19 in Maharashtra, 12 health workers have been found infected with corona (Maharashtra Covid Infection). These cases have come up in Amravati district. All of them were given the first dose of Corona. However, the civil surgeon says that there is no connection with the infection with the vaccine.

महाराष्ट्र में कोविड-19 टीका लगने के बाद 12 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अमरावती जिले में ये मामले सामने आए हैं. इन सभी को कोरोना की पहली खुराक दी गई थी. हालांकि सिविल सर्जन का कहना है कि टीके से संक्रमण का कोई संबंध नहीं है. अमरावती के सिविल सर्जन डॉ. एस निकम का कहना है कि इम्यूनिटी बनने में डेढ़ महीने का वक्त लगता है. टीके के बाद भी सावधानी बरतनी ज़रूरी है. ज़िला प्रशासन का कहना है कि टीका लगने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनने में एक से डेढ़ महीने का समय लगता है, इस दौरान संक्रमण का जोखिम बना रहता है.

#Maharashtra #CovidInfection #OneindiaHindi
Recommended