दंपत्ति के साथ हुई ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी

  • 3 years ago
दंपत्ति के साथ हुई ढाई लाख रुपये की टप्पेबाजी
#Dampati se #2.5 lakh ki #tappebazi
आखिर मौदहा में इतने बेखौफ क्यूँ हैं चोर एक मामला निपटता नहीं की दूसरी वारदात को दे देते हैं अंजाम, लगातार पुलिस को दे रहे चुनौती लेकिन पुलिस नहीं डाल पा रही चोरों पर हाथ। पूरा मामला जनपद हमीरपुर की मौदहा तहसील का है,जहां पर सिसोलर थाना क्षेत्र के रहने वाले दंपत्ति खेत खरीदने के लिए नकद एसबीआई बैंक से ढाई लाख रुपए निकाल कर लाए थे, इससे पहले कि बैनामा हो पाता टप्पेबाजो ने रुपयों से भरा बैग पार कर दिया, मौदहा में यह पहली बारदात नहीं है,कई बार व्यापारियों के पास से भी लूट हुई है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए चोर, लेकिन अभी तक पुलिस उन पर हाथ नहीं डाल पाई है, मौदहा में बेखौफ चोर एक के बाद एक घटना को अंजाम देते आ रहे हैं,और पुलिस को भी सीधी सीधी चुनौती देने के बाद पुलिस की पहुंच से दूर है शातिर अपराधी, रुपए से भरा बैग जाने के बाद दंपत्ति का रो रो कर बुरा हाल है, वकील के बस्ते से पलक झपकते ही टप्पे बाजो ने कर दिया रुपयों से भरा बैग पार।