पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीजाड़ा, पांच अफसरों पर केस दर्ज

  • 3 years ago
पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीजाड़ा, पांच अफसरों पर केस दर्ज
#pm awash yogena me #bada farziwada #5 par mukadama darz
बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसपर हाईकोर्ट के एक्शन के बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है। दरअसल यहां फर्जी तरीके से दूसरे के पहचान पत्र पर खाता खोलकर 15 अपात्र लोगों का आवास देने के मामले में पांच अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और गलत रेकॉर्ड तैयार करने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश के बाद की है। शिकायत के बाद इस मामले की निगरानी हाई कोर्ट खुद कर रहा है। मामला रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेेखपुर अल्लीपुर का है। यहां पर फर्जी तरीके से दूसरे के पहचान पत्र पर खाता खोलकर 15 अपात्रों का आवास देने के मामले में कोतवाली फतेहपुर में एडीओ पंचायत पूरेडलई, एडीओ पंचायत रामनगर, एक रिटायर्ड एडीओ पंचायत सहित पांच अफसरों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित रेकॉर्ड तैयार करने की शिकायत दर्ज कराई गई। मामले की शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच नामित अधिकारियों से कराई, तो इसमें मामला सही पाया गया।

Recommended