कुंभ मेला तैयारियों से असंतुष्ट अनी अखाडे के संत
  • 3 years ago
धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से शुरू हो रहे कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक कुंभ मेला को भव्य व दिव्य बनाने के लिए भले ही मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में निर्देश दिए जा चुके हैं। मेला की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मंत्री एवं उच्च अधिकारियों द्वारा सन्तुष्टता जताई जा रही हो। परन्तु वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अनी अखाड़ों के श्रीमहंत व संत मेला की तैयारियों से अभी तक संतुष्ट नहीं हैं।
वृन्दावन में कुम्भ मेला शुरू होने में केवल 5 दिन ही शेष बचे हैं। प्रशासन कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर भले ही संतुष्ट नजर आ रहा हो, लेकिन वृन्दावन के कुम्भ मेले आने बाले साधू-संत असतुष्ट है। बुधवार को कुम्भ मेला क्षेत्र में पत्रकारों से मुखातिब हुए तीनों अनी अखाड़ों के सन्तों ने कहा कि वर्तमान में कुम्भ मेला की व्यवस्थाएं निम्न स्तर की हैं। साथ ही कहा कि भव्य व दिव्य की जो बात कही जा रही है ऐसी व्यवस्था केवल प्रशासन के टैंट आदि में ही हो रही है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि टेंडर के नाम पर घोटाला किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि 16 फरवरी को ध्वजारोहण तक व्यवस्थाएं सही नहीं हुईं तो वे कुम्भ छोड़कर चले जाएंगे। पंच निर्वाणी अनी अखाडे के राष्ट्रीय महासचिव महंत गौरी शंकर दास ने जानकारी दी।
Recommended