चॉकलेट डे पर चॉकलेट देना युवक को पड़ा भारी, सामने आया यह सच

  • 3 years ago
चॉकलेट डे पर चॉकलेट देना युवक को पड़ा भारी, सामने आया यह सच
#Cocolate day par #Chocolate dena #Yuvak ko pada bhari
मेरठ चाकलेट डे पर .छात्रा को चॉकलेट देना शादीशुदा व्यक्ति के भारी पड़ गया। संप्रदाय विशेष के इय व्यक्ति को कालेज स्टाफ ने दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया। जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सिविल लाइन थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने बताया कि शास्त्रीनगर की रहने वाली छात्रा एनएएस डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। जबकि जाकिर कॉलोनी का रहने वाला नौशाद शादीशुदा है और नाई की दुकान पर काम करता है। बताया कि नौशाद लगातार छात्रा को परेशान कर रहा है। जो वेलेटाइन वीक पर चॉकलेट देने के बहाने कॉलेज के अंदर तक घुस आया। पदाधिकारियों ने पुलिस से नौशाद पर सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।

Recommended