Loksabha में बोले Farooq Abdullah,राम और रहीम में फर्क किया गया तो देश टूट जाएगा | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Farooq Abdullah, leader of the National Conference and former Chief Minister of Jammu and Kashmir, made a passionate appeal in the Lok Sabha on Tuesday. He urged the Central Government to reiterate the people of Jammu and Kashmir and listen to the protesting farmers. Farooq Abdullah said that Lord Rama belongs to all of us and if there is a difference between Allah and God then the country will be broken.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को लोकसभा में भावुक अपील की। उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिल से लगाने और प्रदर्शनकारी किसानों की बात सुनने का आग्रह किया। फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान राम हम सबके हैं और अगर अल्लाह और भगवान में फर्क किया गया तो देश टूट जाएगा।

#Loksabha #FarooqAbdullah
Recommended