India vs England 1st Test : 3 big reasons of Team India's defeat in Chennai Test| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago


The magnificent James Anderson and Jack Leach starred as England took a 1-0 Test series lead over India with an emphatic 227-run victory on the final day in Chennai. England started day five needing another nine wickets to win a match they dominated throughout and Joe Root's side got the job done in the afternoon session at M. A. Chidambaram Stadium. Anderson produced a sublime spell before lunch, taking two wickets in one brilliant over, and finished with figures of 3-17, while the impressive Leach took 4-76 as India were dismissed for 192.

टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. 227 रनों के बड़े अंतर से इंग्लैंड ने भारत को हराया है. चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और फील्डिंग इंग्लैंड के खिलाड़ियों की अच्छी रही. जिसकी वजह से टीम को एक एतिहासिक जीत मिली. कोहली की कप्तानी में भारत की ये लगातार चौथी टेस्ट हार है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट हारे, फिर एडिलेड में हारे और अब चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार मिली है. चेन्नई में कुल 15 सत्र हुए. जिसमें से दो ही सत्र भारत ने जीता. बाकी के 13 सत्रों में इंग्लैंड ने ही बाजी मारी. और आखिर में मैच भी. तो अब सवाल उठता है कि आखिर कहाँ भारतीय टीम से चूक हुई. आइये एक नजर डालते हैं. भारत की हार के तीन कारणों पर :


#TeamIndia #INDvsENG #Chennai

Recommended