Indo US Military Exercise: Pak Border पर भारत-अमेरिकी सेना का Yudh Abhyas 20 देखिए | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Brigadier Mukesh Bhanwala, Commander of the 170 Infantry Brigade of the Indian Army, welcomed the US contingent at the firing range and impressed upon both the armies to achieve optimum cohesion and interoperability during the exercise.

भारत और अमेरिकी सेना के बीच सोमवार से राजस्थान के सूरतगढ़ में युद्ध अभ्यास-20 की शुरुआत हो गई। इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों के जवान अपनी ताकत दिखा रहे हैं। ये अभ्यास 14 दिनों तक चलेगा। इस अभ्यास में 250 अमेरिकी सेना और 250 भारतीय सेना के जवान शिरकत कर रहे हैं। ये वार्षिक अभ्यास प्रशिक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिये संयुक्त अंतर संचालन क्षमताओं को बढ़ाता है, जो हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा रक्षा उद्देश्यों के जरिये स्थायी भागीदारी को बढ़ावा देने का काम करते हैं।

#IndoUSMilitaryExercise #Yuddhabhya20 #OneindiaHindi
Recommended