गाय की टक्कर से दंपत्ति हुए घायल

  • 3 years ago
राजा तालाब के निकट हाईवे पर बाइक सवार दंपत्ति गाय बचाने के चक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सिम ही निवासी उषा उनके पति चंद्रेश जो कि वाराणसी दवा के लिए जा रहे थे। जैसे ही राजातालाब मेहंदी गंज पहुंचे सामने से अरे गाय को बचाने के चक्कर में सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तत्काल ग्रामीणों ने एंबुलेंस अस्पताल पहुंचाया।