Uttarakhand: फिर आई 2013 जैसी त्रासदी

  • 3 years ago
देवभूमि कहे जाने वाले राज्य उत्तराखंड, जहां केदारनाथ मौजूद है, वहां जून 2013 में देश की सबसे विनाशकारी त्रासदियों में से एक ने हमला किया था। केदारनाथ त्रासदी ने चालीस हजार वर्ग किलोमीटर से ज्यादा इलाके में तबाही मचाई थी, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। इतने ही लापता भी हुए...
#Uttarakhand #chamoli #breakingnews

आज सात साल सात महीने और 25 दिन बाद फिर कुथ वैसी ही त्रासदी दोबारा देखने को मिल रही है... इस बार भी देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की वजह से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई है। तस्वीरों और समने आ रहे वीडियो से आंकलन लगाया जा सकता है कि यह बाढ़ कितनी घातक साबित हो सकती है...पानी का तेज बहाव आगे बढ़ता जा रहा है, और अपने आसपास बसे गांवों को तहस नहस करता जा रहा है...

रेस्क्यू टीम तुरंत गांवों से लोगों को निकालने के काम में जुट गई है.... नदी के कई तटबंध टूटने के बाद राज्य के कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया गया है। माना जा रहा है कि इससे ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है। चमोली पुलिस ने इसकी जानकारी भी दी है..अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है...
#glacier #Nandadevi #alaknandariver

उत्तर प्रदेश सरकार ने कई जिलों में इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.... सीएम योगी ने कहा है कि इस संटक की घड़ी में वे उत्तराखंड के साथ खडे़ हैं... वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि है कि पूरा देश उत्तराखंड के साथ है...

Recommended