Mitchell Starc opts out of IPL 2021 Auction, 1097 players registered for auction| वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
Mitchell Starc will not be part of IPL 2021, as the left-arm fast bowler has not registered for the auctions that are slated for February 18 in Chennai. A total of 1097 players - 814 from India and 283 from overseas - registered for the auction by the deadline of February 4, and Starc's is the most prominent name missing. He last featured in the IPL in 2015 - for the Royal Challengers Bangalore - after his inaugural season the year before. He had a standout year then, taking 20 wickets in 13 games at an average of 14.55 and an economy rate of 6.76.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर हर किसी की निगाहें थी. कि इस बार वो आईपीएल की नीलामी में हिस्सा लेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. मिचेल स्टार्क ने नाम ही नहीं दिया. वरना करोड़ो की बरसात उनपर होनी तो तय थी. अब मिचेल स्टार्क ने नीलामी में अपना नाम क्यों नहीं दिया? इस बात का पता तो चल नहीं पाया. पर क्रिकेट फैन्स को निराशा जरुर हुई है. दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में शुमार मिचेल स्टार्क का रूतबा अलग ही है. और वो कमाल के गेंदबाज हैं. दो सीजन आईपीएल में मिचेल स्टार्क खेल चुके हैं. और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी भी आरसीबी की तरफ से की थी. लेकिन, चोट के कारण स्टार्क ने इसके बाद आईपीएल से खुद को किनारा कर लिया. वो भी चाहते हैं कि कम से कम अपनी टीम के लिए 2023 विश्वकप तक खेलूं. उनके अलावा इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने भी नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

#MitchellStarc #IPL2021 #IPLAuction
Recommended