England Players wear Black Armband to pays tribute to late Sir Tom Moore| वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
During the first day of the first Test of the ongoing England’s tour of India in Chennai, England captain Joe Root has won the toss and chose to bat. Playing his 100th Test match at the MA Chidambaram Stadium today, Root has become the 15th English player to achieve the milestone. It is worth mentioning that the four-match series will also witness Root equaling former England captain Andrew Strauss to become only the fifth England captain to play 50 Test matches. England, who’ve made four changes to their Playing XI despite winning last Test against Sri Lanka at Galle, have included batsmen Rory Burns and Ollie Pope.

चेन्नई टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाडियों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बाँधी. किस वजह से बाँधी? ये फैन्स पता नहीं लगा पाए. चूँकि, हाल में किसी क्रिकेटर का देहांत भी नहीं हुआ है. और न ही ऐसी कोई घटना हुई है. जिसके कारण ब्लैक रिबन बांधकर खेला जाए. पर आपको हम बताते हैं कि आखिर क्यों इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने काली पट्टी बाँधी. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही सर टॉम मूरे का निधन हुआ है. 100 साल की उम्र में सर टॉम मूरे ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अब सवाल है कि क्या सर टॉम मूरे कोई क्रिकेटर थे. तो जवाब है नहीं? सर टॉम मूरे ब्रिटिश सेना के पूर्व कैप्टन थे. जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभायी थी. उन्हीं के सम्मान में इंग्लिश क्रिकेटरों ने अपने बाजुओं पर कलि पट्टी बाँधी.

#England #TomMoore #Chennai

Recommended