Ind vs Eng 1st Test: Joe Root scores century in his 100th Test match | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
England captain Joe Root continued his terrific run of form, scoring a 164-ball century during the first day of the first of four Tests against England at the M. A. Chidambaram Stadium in Chennai.On Friday, after the visitor lost Daniel Lawrence for a duck at 63/2, the rebuilding job fell on the shoulders of Root and opener Dom Sibley. The duo stitched together a 100-plus-run stand to hand England the last two sessions.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में करियर का 100वां टेस्ट खेलने उतरे इंग्लिश कप्तान जो रूट ने एक खास उपलब्धि हासिल की। चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे इंग्लिश कप्तान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 110 गेंद पर 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वह सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा और राहुल द्रविड़ की लिस्ट में जगह बनाई। 100वें टेस्ट में अर्धशतक बनाने वाले वह 5वें बल्लेबाज बने।

#IndvsEng #1stTest #JoeRoot
Recommended