Joe Root breaks 3 big records with his 100 test appearances for England | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
England Test captain Joe Root breaks three illustrious records when he came to bat against India in the first Test at the MA Chidambaram Stadium in Chennai on February 5. Root was in splendid form during England's recent 2-0 Test series win over Sri Lanka where the English skipper amassed 426 runs in 2 Tests. Root is plays his 100th Test match, which put him in an elite list of England cricketers with over 100 Test appearances. And Root's 100th Test also provides an opportunity for him to surpass his former captain Alastair Cook for a unique batting record against India.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैदान पर उतरते ही तीन बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. चेन्नई टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 15वें क्रिकेटर बन गए हैं. साथ ही दो और रिकॉर्ड उन्होंने कायम किया है. जो रूट को एक विशेष कैप उनके साथी बेन स्टोक्स ने दी. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गई. उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी. आपको बता दें, दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल जो रूट ने भारत के ही खिलाफ 2012-13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला था. भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले जो रूट ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए हैं.

#JoeRoot #INDvsENG #Chennai
Recommended