World Cancer Day: कैंसर के प्रति श्री गिरराज महाराज कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक

  • 3 years ago
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान श्री गिरराज महाराज कॉलेज में गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सुनीता शर्मा तथा संस्थान की सचिव श्रीमती बृजबाला शुक्ला ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। छात्र-छात्राओं को बताया कि बीमारी धीरे-धीरे विकराल रूप ले लेती है। तथा जानलेवा हो जाती है उन्होंने कैंसर के प्रकार तथा बीमारी की रोकथाम के उपाय भी छात्राओं के साथ साझा किए। संस्थान की सचिव श्रीमती ब्रजबाला शुक्ला ने बताया कि कैंसर बीमारी जो पश्चिमी देशों की बीमारी वर्तमान समय में भारत में भी अपने देश में कैंसर से पीड़ित व्यक्ति जागरूकता की कमी के कारण उसे अनदेखा कर देते हैं। जिसकी वजह से बीमारी अपने अंतिम चरण में पहुंच कर जानलेवा रूप ले लेती है।
संस्थान के डायरेक्टर सुभाष चंद शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को नित्य व्यायाम
करने तथा बाजार के भोजन से परहेज करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के छात्रों ने भी अपने विचार व्यक्त किए संस्थान के वॉइस चेयरमैन डॉ आशुतोष शुक्ला ने सभी छात्राओं को जागरूक किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सुनीता शर्मा को सम्मानित करके उनका आभार प्रकट किया प्रोफेसर आरती, मेघा खंडेलवाल, प्रोफेसर ललित मोहन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Recommended