IOR Defence Minister’s conclave:Rajnath Singh बोले-पड़ोसी देशों की मदद के लिए तैयार | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
BENGALURU : India is ready to supply various types of missile systems, Light Combat Aircraft (LCA) and other weapons systems including missiles, helicopters, tanks and artillery guns to friendly foreign countries in the Indian Ocean Region (IOR), Defence Minister Rajnath Singh said on Thursday.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को बंगलूरू में आयोजित हिंद महासागर क्षेत्र के सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन का मुख्य विषय इस बार हिंद महासागर में शांति, सुरक्षा और सहयोग में वृद्धि करना था। इस सम्मेलन में अन्य देशों के रक्षा मंत्री भी शामिल थे। इस सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने कहा कि हम भारत पड़ोसी देशों के साथ मिलकर सामूहिक समुद्री क्षमता के निर्माण के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा है और आगे भी रहेगा।


#IndianOceanRegion #RajnathSingh #OneindiaHindi

Recommended