VACCINE: देश में चल रहे टीकाकरण पर सर्वे में बड़ा खुलासा | देश की 16% और आबादी टीका लगवाने को राजी
  • 3 years ago
सबसे तेज गति से 40 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने वाला दुनिया का पहला देश भारत बन गया है. लोकल सर्किल के सर्वे के अनुसार, अब 42% भारतीय टीका लेने के इच्छुक हैं। टीकाकरण शुरू होने के 19 दिन बाद देश की 16% और आबादी टीका लगवाने को राजी हो चुकी है। 58 फीसदी लोग कोरोना का टीका लगवाने से अभी भी हिचकिचा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि ये हिचकिचाहट 16 फीसदी कम हुई है। इतना ही नहीं अगर पहले नेता टीका लगवाएं तो यह आंकड़ा 65% तक जाने की उम्मीद है। सर्वे के अनुसार, टीका लगाने के इच्छुक लोगों का प्रतिशत एक महीने में 31 से बढ़कर 42 फीसदी हो गया।
Recommended