तीन महीने से बैठे अनशनकारियों को उठाने पहुंची पुलिस ने की बदसलूकी

  • 3 years ago
बाँदा में आज शहर कोतवाल और महिला कांस्टेबल की बर्बरता सामने आई है जहाँ कोतवाली देहात के रहने वाले पति-पत्नी शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक लाट चौराहे मे लगभग 3 महीने से अनशन रहे हैं । आज शहर कोतवाल महिला भारी पुलिस बल के साथ महिला कांस्टेबल को लेकर पहुंचे और महिला से जमकर गाली-गलौज और बदसलूकी की है । महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने गाली गलौज की है और महिला कांस्टेबल ने अनशन कर रही महिला को मारा-पीटा और उसी अनशन स्थल पर उठाकर घसीट डाला है ।

मामला शहर कोतवाली के अशोक लाट चौराहे के सामने आया है जहां पर 22 अक्टूबर सन 2020 से एक पति पत्नी अनशन में बैठे हुए है । कोतवाली देहात के जमुनीपुर गांव के रहने वाले पति-पत्नी का दावा है कि उनके पूर्वज कि गलत म्रत्यु प्रमाण पत्र दर्शाकर जमीन-जायजात पर कुछ गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर लिया है । कुछ जिम्मेदार अधिकारियों ने गलत मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर यह पूरा खेल रचा है । इसके बाद पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से गुहार लगाई पर मामले में कोई भी कार्यवाही ना होने पर पीड़ित पति-पत्नी आमरण अनशन पर बैठ गए । लगभग 3 महीने होने जा रहे हैं और आज पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों और शहर कोतवाल ने महिला के साथ बदसलूकी कर उनको वहां अनशन स्थल से उठाना चाहा लेकिन घर जमीन से वंचित दंपत्ति ने धरना खत्म करने से साफ तौर पर मना कर दिया और मांग की है कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक इसी प्रकार धरना करते रहेंगे । इस पूरे मामले मे जिम्मेदार लोग कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं ।

Recommended