कोहरे के आगोश में पूरा उत्तर भारत, दिल्ली समेत इन राज्यों में ओलावृष्टि की आशंका, Alert जारी

  • 3 years ago
Weather Updates: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम बुरी तरह से जारी है, दिल्ली में मंगलवार सुबह भी घना कोहरा छाया हुआ है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा तो वहीं लोगों को शीतलहर का भी सामना कर पड़ सकता है। दिल्ली की आबोहवा आज भी बहुत खराब है, 'सफर' के मुताबिक आज यहां AQI 347 दर्ज किया गया है, जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है।

Recommended