Nikhil Dayma : 19 की उम्र में तिरंगे में लिपटकर लौटा बेटा निखिल दायमा

  • 3 years ago
अलवर। भारतीय सेना के 3 जाट रेजिमेंट के 19 वर्षीय निखिल दायमा दुश्मनों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गएा। राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी के सैदपुर में रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। निखिल देश में सबसे कम उम्र में शहीद होने वालों में से एक थे।