पंचग्रही योग की युति अभी बढाएगी ठंड

  • 3 years ago
जिस प्रकार मौसम की भविष्यवाणी और उसके पुन:अनुमान में मौसम वैज्ञानिकों का महत्व माना जाता है। उसी प्रकार ज्योतिष भी मौसम की सटीक भविष्यवाणी करते हैं। पुराने जमाने में पहले ज्योतिष ही मौसम की भविष्यवाणी करते थे। ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस बार अभी कुछ दिन और ठंड पड़ेगी। ज्योतिष अनिल शास्त्री के अनुसार पंचग्रही योग की युति अभी ठंड को और बढाएगी।
#UPweatheralert #Weathernews #Fog

पंडित अनिल शास्त्री कहते हैं कि कृषि ज्योतिष विज्ञानी घाघ भंडरी की भी नजीर मौसम पर बहु सटीक बैठती है। इसके लिए उनकी कही-घन के पंद्रह, मकर 25 का हवाला दिया जा रहा है। इसका अर्थ यह कि सूर्यदेव जब धनुराशि पर आते हैं तब कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू होती है और मकर पर सूर्य पहुंच जाते हैं तब 25 दिन आगे तक कड़ाके की ठंड रहती है। अर्थात प्राय: सूर्य देव 14 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश करते हैं। इसके 15 दिन बाद ठंड पडऩी शुरू होती है।
#Weatherreport #Weatherdepartment #Weatherforecast

जब 14 जनवरी को सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते हैैं। इसके 25 दिन आगे तक ठंड बनी रहती है। जिसके अनुसार ठंड का यह विशेष काल दस फरवरी तक रहेगा। इस अवधि में खूब ठंड पड़ेगी। वहीं ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि एक राशौ यदासंति चत्वार: पंचवाग्रह पलावयंति महीसर्वा, रक्ते न रुधिरेण वा। अर्थात एक राशि में चार या पांच ग्रहों की युति होना धरती वासियों की लिए शुभ नहीं माना जाती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में शुक्र व चंद्र को वर्षाकारक व ठंडकारक माना जाता है।
#Cold #Temprature #Meerut

उन्होंने बताया कि सूर्य-बुध-बृहस्पति-शनि व शुक्र यानी पांच ग्रहों की युति बनी है जो अभी ठंड को बढ़ाएगी।
ज्योतिषाचार्य पं. अनिल शास्त्री के अनुसार चौदह जनवरी मकर संक्रांति से चतुर्थग्रही योग बना हुआ था। इसका प्रभाव ठंड के रूप में सामने आया था। अब पौष पूर्णिमा 28 जनवरी को शुक्र के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही ठंडा की शुरूआत हो चुकी है। देखा जाए तो मकर राशि में 27 जनवरी तक सूर्य-बुध-बृहस्पति की युति बनी थी। वर्तमान में सूर्य-बुध-बृहस्पति-शनि व शुक्र यानी पांच ग्रहों की युति बनी है जो अभी ठंड को बढ़ाएगी। साथ ही इसका प्रभाव बरसात, ओला व ठंडी हवाओं के रूप में देखने को मिलेगा।

Recommended