मेला रामनगरिया शुरू
  • 3 years ago
पांचालघाट गंगा पर एक माह के लिए कल्पवास के लिए बसी आस्था की नगरी मेला श्रीरामनगरिया का मानवेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया उद्घाटन इसके बाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा व सीडीओ डॉ राजेंद्र पैंसिया ने 11 कुंडीय यज्ञ में आहुति डालकर मेला श्री रामनगरिया का शुभारंभ किया। इस दौरान मां गंगे के जयघोष से तट गूंज उठे। भगवा रंग की नाव पर सवार होकर दीपदान हुआ। इसके बाद हुई आरती में अधिकारियों के साथ श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।

शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचालघाट स्थित भागीरथी के तट पर आस्था की नगरी को इस बार कुंभ की तरह सजाया गया है । जिसे मिनी कुम्भ कहा जाता है | माघ पूर्णिमा पर मेला श्री रामनगरिया का जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया | इसके बाद गंगा तट पर 51 सौ दीयों के साथ दीपदान किया गया | तथा गंगा किनारे दीपको से आरती गंगा माँ की लिखा गया जिसे देखते ही बनता था | तथा कैंप कार्यालय में 11 कुंडीय हवन में मंत्रोच्चार के साथ जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह , पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व मुख्यविकास अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने यज्ञ आहुतियां डालकर हवन पूजन कर विधिवत मेला श्री राम नगरीय का शुभारंभ किया । इसके बाद भागीरथी तट पर भगवा रंग से सजाई गई नाव से डीएम व एसपी तथा सीडीओ ने मां गंगा में दीपदान किया । इस दौरान तट पर सजाई गई दीपों की झांकी मनोहर छटा बिखेरती रही । आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही । जयकारों के उद्घोष से माहौल को गंगा मय हो गया। मेला राम नगरिया में नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाया गया ।

वहीँ मिनी कुम्भ के नाम से मशहूर मेला श्री रामनगरिया को दिन हो या रात में हर समय मेले में सुंदरता बनी रहे उसके लिए मेले के सभी द्वारा एलईडी से बनाये जा रहे है जो सरकारी कैम्प कार्यालय होंगे उनको फूलों से सजाया जायेगा साथ पुल को भी लाइटिंग के साथ फूलों से सजाया जायेगा। मेले में कल्पवासियों की सुविधा के लिए 10 एलईडी बाल लगाए जा रहे है जिन पर कार्यक्रमो का लाइव प्रसारण किया जायेगा | बता दें कि मेला श्री राम नगरिया में कई जनपदों के अन्य प्रांतों व विदेशों से भी लोग कल्पवास करने मेला श्री राम नगरीय में आते है | वही सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है | जिसका आयोजन जिला प्रशासन की तरफ से किया जाता है जिसमें लोक गायिका मालिनी अवस्थी , मैथिली ठाकुर , कवियत्री अनमिका जैन अम्बर के भी कार्यक्रम होंगे |
Recommended