Transparency International Report: ये हैं दुनिया के सबसे ईमानदार देश,भारत का ये हाल | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
India’s ranking on the Corruption Perception Index– 2020 slipped from 80 to 86 even as its score decreased only by one point to 40 from 41 in 2019. The index released annually by Transparency International ranks 180 countries by their perceived levels of public sector corruption according to experts and business people. It uses a scale of zero to 100, where zero signifies the highest level of corruption and 100 is very clean.

कोरोना संकट के दौरान हुए करप्शन पर खास जोर देते हुए ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल की ओर से एक नयी रिपोर्ट जारी की गयी है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे कम करप्शन वाले देश कोरोना वायरस और आर्थिक चुनौतियों से निपटने में सर्वश्रेष्ठ पाये गये है. इस रैकिंग में न्यूजीलैंड को पहला स्थान हासिल हुआ और वो इस तरह सबसे कम भ्रष्टाचारी देश बना. उसे 100 में से 88 अंक मिले. रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के मुकाबले कम, लेकिन चीन के मुकाबले भारत में करप्शन ज्यादा है.


#TransparencyIndex #OneindiaHindi #Corruption
Recommended