Parliament Budget Session 2021 : Nirmala Sitharaman ने पेश किया Economic Survey | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The third Economic Survey of Modi Government 2.0 has been presented. After President Ramnath Kovind's budget address, Finance Minister Nirmala Sitharaman presented an economic survey in the Lok Sabha on Friday. This report reflects the current state of the country's economy and the results of the steps taken by the government. The Economic Survey has expected a rapid revival in the financial year 2021-22 in the economy affected by the corona virus epidemic and the lockdown imposed for its prevention. In the first quarter of the current financial year, the economic growth rate has come down by 23.9 percent while in the second quarter it has come down by 7.5 percent. It is projected to fall by 7.7 percent for the entire financial year.

मोदी सरकार 2.0 का तीसरा आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर दिया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बजट अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया है. ये रिपोर्ट देश की अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति और सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से मिलने वाले परिणामों को दर्शाती है. आर्थिक सर्वेक्षण में कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2021-22 में तेजी से पुनरूद्धार की उम्मीद जतायी गई है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर में 23.9 प्रतिशत जबकि दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत की गिरावट आयी है. पूरे वित्त वर्ष में 7.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है

#NirmalaSitharaman #EconomicSurvey #oneindiahindi
Recommended