Farmer Protest: Rahul Gandhi बोले- ये एक साइड चुनने का वक्त मैं किसानों के साथ | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
After the violence in the tractor rally on Republic Day, all-round pressure has increased on farmers' organizations to end the agitation. A heavy police force has been deployed at Ghazipur and Singhu border. It is believed that the government does not want the movement to continue. On Thursday night, there was a tense situation on the Ghazipur border, amid all the latest developments, former Congress President Rahul Gandhi and General Secretary Priyanka Gandhi have targeted the Central Government, supporting the farmers movement.


गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली में हिंसा के बाद किसान संगठनों पर आंदोलन खत्म करने का चौतरफा दबाव बढ़ गया है। कुछ संगठनों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान भी कर दिया है तो गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है. माना जा रहा है कि सरकार आंदोलन को जारी नहीं रहने देना चाहती. गुरुवार की रात को गाजीपुर बॉर्डर पर तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली, इस पूरे ताजा घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


#RahulGandhi #PriyankaGandhi #FarmerProtest

Recommended