UP: Baghpat में धरने पर बैठे Farmers को Police ने खदेड़ा, आधी रात को की कार्रवाई | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago
Following the violence in the tractor parade on Republic Day, questions have been raised on the farmers' movement. At the same time, the government is also seen coming in action mode. Meanwhile, the police agitated the agitation of farmers in Baghpat in Uttar Pradesh late in the night. Police took this action in the midnight. The farmers sleeping in the dacoit were chased by sticks and got the tents uprooted and removed. A video of the police action has been released by ANI. Which is going viral.

गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद किसान आंदोलन पर सवाल खड़े हो गए हैं. वहीं, सरकार भी एक्शन मोड में आती नजर आ रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बागपत में चल रहे किसान आंदोलन को पुलिस ने देर रात खत्म करा दिया.पुलिस ने रात के अधेरे में ये कार्रवाई की. धरने में सो रहे किसानों को लाठियां भांज कर खदेड़ दिया और टेंट को उखाड़ कर सामान भी वहां से हटवा दिया. पुलिस कार्रवाई का एक वीडियो एएनआई ने जारी किया है. जो वायरल हो रहा है.

#BaghpatNews #FarmerProtest #UPPolice