आवास दिलाने के नाम पर प्रधान पति ने लिए 20 हजार
  • 3 years ago
आवास दिलाने के नाम पर प्रधान पति ने लिए 20 हजार
#Awash dilane ke naam par #Pradhan pati neliye #20hazar
केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं की फर्रुखाबाद में कैसे धजिया उड़ाई जाती हैं किसी से छुपा नहीं है प्रधानमंत्री आवास के नाम पर रुपए लेने का एक मामला सामने आया है। आवास दिलाने के नाम पर प्रधान पति द्वारा 20 हजार लिया गया था। तजा मामला फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरिया डांडा का है। गांव निवासी रूपा देवी पत्नी उदयवीर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। पीड़ित ने अपने शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान पति पर आरोप लगाते हुए कहा है ,कि आवास दिलाने के नाम पर प्रधान पति द्वारा 20 हजार लिया गया था। पत्र देकर कहा है ।कि ग्राम प्रधान पति प्रदीप से सरकारी आवास दिलाए जाने की मांग की थी। सरकारी आवास के निर्माण के लिए 3.5 लाख रुपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। इसके बावजूद भी आवास नहीं मिला। समय गुजरता गया, मांग की जाती रही। लेकिन ग्राम प्रधान पति द्वारा आश्वासनों पर आश्वासनों की घुट्टी पिलाई जाती रही।
Recommended