ये कहानी है सात साल के सुशील की। वो बहुत ही सीधा सादा बच्चा था। दो साल पहले उसके पिता की मौत सांप काटने से हो गई थी। पति के अचानक गुजर जाने पर सुशील की मां को गहरा सदमा पहुंचा। वो बिल्कुल खामोश रहने लगी। खाना पीना भी लगभग छोड़ दिया। एक दिन उसकी भी मृत्यु हो गई। तब से सुशील अपने चाचा चाची के साथ रहता है।
आगे की पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो को देखे
►Subscribe for More Hindi Stories- https://bit.ly/3jTQJ9N -------------